कैंसर से जंग हारे जूनियर महमूद, 67 साल की उम्र में ली आख़िरी सांस

Photo of author

By Mohammad Shameem Khan

हिंदी सिनेमा के मशहूर अदाकार जूनियर महमूद जिनका असली नाम नईम सैय्यद था पेट के कैंसर की वजह से ज़िन्दगी की जंग हार गए. वह पेट के स्टेज 4 कैंसर से जूझ रहे थे. उनका इलाज मुंबई के किसी अस्पताल से चल रहा था.

PC: Social Media

जुमे की नमाज़ के बाद होंगे सुपुर्द-ए -ख़ाक़

उन्होंने देर रात क़रीब 2 बजे अपनी आख़िरी साँस ली. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आज जुमे की नमाज़ के बाद उन्हें सुपुर्द- ए- ख़ाक किया जायेगा.

पैदाइश और फ़िल्मी करियर

जूनियर महमूद की पैदाइश 15 नवंबर 1956 को बॉम्बे (अब मुंबई) में हुई थी. अगर इनके परिवार की बात की जाये तो इनके परिवार में उनकी बीवी, दो बेटे, बहु और एक पोता है. उनके पेट में कैंसर होने की खबर कुछ वक़्त पहले जूनियर राजू ने दी थी. यह खबर मीडिया में आग की तरह फैल गयी, और यह ख़बर भी आयी उन्होंने एक्टर जीतेन्द्र और सचिन खेड़ेकर से मिलने की इच्छा ज़ाहिर की है. और यह कलाकार उनसे मिलने उनके घर भी पहुंचे थे. मशहूर कॉमेडियन और अदाकार जॉनी लिवर भी उनसे मिलने उनके आवास पर गए थे.

Picture: Social Media

अपने वक़्त में फ़िल्म इंडस्ट्री के जाने माने जूनियर कलाकार रहे जूनियर महमूद की तसवीरें देखकर मीडिया यूज़र्स का दिल दुख गया था, हर कोई उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना कर रहा था. उनका यह हाल देखना उनके फैंस के साथ साथ उनके जानने वालों के लिए भी काफ़ी मुश्किल था.

कौन हैं जूनियर महमूद

Picture: Social Media


जूनियर महमूद का असली नाम नईम सैय्यद था और उन्हें जूनियर महमूद नाम खुद महमूद साहब ने दिया था. उन्होंने अपने करियर की शुरुवात चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी और चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर ही उन्होंने ख़ूब नाम कमाया था. उन्होंने 7 भाषाओँ की क़रीब 265 फ़िल्मों में काम किया था और 6 मराठी फ़िल्मों को डायरेक्ट किया था.

उनकी अगर प्रमुख हिंदी फ़िल्मों की बात की जाये तो उन्होंने संघर्ष (1968), फरिश्ता (1968), ब्रम्हचारी (1968), अंजाना (1969), दो रास्ते (1969), कटी पतंग (1970), आन मिलो सजना (1970), जौहर महमूद इन हॉन्गकॉन्ग (1971), कारवां (1971), हाथी मेरे साथी (1971), छोटी बहु (1971), हरे रामा हरे कृष्णा (1971), आपकी क़सम (1974) आदि. उनकी आख़िरी फ़िल्म जान पहचान (2017) थी. उन्होंने कुछ टीवी सीरियल्स में भी काम किया था जैसे प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा (2012), एक रिश्ता साझेदारी का (2016) और तेनाली रामा (2019).

Selected Filmography

नौनिहाल (1967)
मोहब्बत ज़िन्दगी है (1966 फ़िल्म)
वासना (1968)
सुंघुर्श (1968)
सुहाग रात (1968)
परिवार (1968)
फरिश्ता (1968)
ब्रह्मचारी (1968)
विश्वास (1969)
शिमला रोड (1969)
राजा साब (1969)
प्यार ही प्यार (1969)
नतीजा (1969)
चंदा और बिजली (1969)
बालक (1969)
अंजाना (1969)
दो रास्ते (1969)
यादगार (1970)
कटी पतंग (1970)
घर घर की कहानी (1970)
बचपन (1970)
आन मिलो सजना (1970)
उस्ताद पेड्रो (1971)
रामू उस्ताद (1971)
लड़की पसंद है (1971)
हांगकांग में जौहर महमूद (1971)
कारवां (1971)
हाथी मेरे साथी (1971)
छोटी बहू (1971)
चिंगारी (1971)
हंगामा (1971)
“खोज” (1971)
हरे रामा हरे कृष्णा (1971)
[भैती]-1972 (असमिया)
माँ दा लाडला (1973) पंजाबी फिल्म में शॉटू के रूप में
आप की कसम (1974)
अमीर गरीब (1974)
तेरी मेरी इक जिंदरी (1975) पंजाबी मूवी में लाटू के रूप में
सिक्कम में रोमियो (1975)
आप बीती (1976)
गीत गाता चल (1975)
आप तो ऐसे ना थे (1980)
फ़र्ज़ और प्यार (1981)
अपना बना लो (1982)
प्रेमी (1983)
फुलवारी (1984)
करिश्मा कुदरत का (1985)
सदा सुहागन (1986)
बिस्तार (1986)
सस्ती दुल्हन महेंगा दूल्हा (1986)
खेल मोहब्बत का (1986)
पति पैसा और प्यार (1987)
दादागिरी (1987)
इमानदार (1987)
मैं तेरे लिए (1988)
आखिरी मुकाबला (1988)
मोहब्बत के दुश्मन (1988)
आग के शोले (1988)
जैसी करनी वैसी भरनी (1989)
शहजादे (1989)
प्यार का कर्ज़ (1990)
जवानी जिंदाबाद (1990)
बाप नंबरी बेटा दस नंबरी (1990)
कसम धंधे की (1990)
आज का अर्जुन (1990)
वासना (1991)
नंबरी आदमी (1991)
ख़ून का कर्ज़ (1991)
कर्ज़ चुकाना है (1991)
रामगढ़ के शोले (1991)
प्यार हुआ चोरी चोरी (1992)
दौलत की जंग (1992)
गुरुदेव (1993)
धरम का इन्साफ (1993)
चौराहा (1994)
बेवफ़ा सनम (1995)
आज़मयिश (1995)
अपने बांध पर (1996)
माफिया (1996)
छोटे सरकार (1996)
जुदाई (1997)
महानता (1997)
आख़िर कौन थी वो (2000)
अदला बदली (2008)
कातिल हसीनों का (2001)
रात के सौदागर (2002)
ये कैसी मोहब्बत (2002)
चलो इश्क लड़ायेम (2002)
हमें तुमसे प्यार हो गया चुपके चुपके (2003)
जर्नी बॉम्बे टू गोवा (2007)
जाना पहचान (2011)
प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा स्टार प्लस पर धारावाहिक (2012-) शैंकी के रूप में
एक रिश्ता साझेदारी का (टीवी धारावाहिक 2016-) सोनी सेट पर।
सब टीवी पर तेनाली रामा टीवी सीरियल (2019) मुल्ला नसीरुद्दीन के रूप में

Leave a Comment

error: Content is protected !!