मुकरी और नादिरा ये क़िस्सा उस वक़्त का है जब फिल्म 'आन' की शूटिंग इंदौर में चल रही थी. इस फिल्म में थे दिलीप कुमार, नादिरा और निम्मी. ये फिल्म टैक्नीकलर की पहली फुल लेंथ फीचर फिल्म थी.
किदार शर्मा ने अपनी जेब में हाथ डाला और 100 का नोट निकाल कर रख दिया. वह नौजवान बोलै लेकिन आप तो चव्वनी देते हैं. किदार शर्मा ने कहा, "तुम्हारी यह धुन अनमोल है."