शाहरुख ख़ान की फ़िल्म ‘जवान’ 7 सितम्बर को रिलीज़ हो गयी है.

Photo of author

By Filmi Khan

शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म जवान का डायलॉग-

Shahrukh and Sameer Wankhede

बॉलीवुड किंग शाहरुख ख़ान की फ़िल्म जवान का ट्रेलर रिलीज हो गया है और लोगों को बहुत पसंद भी आ रहा है. ट्रेलर का एक डायलॉग इस वक़्त काफ़ी चर्चा में है. डायलॉग में शाहरुख ख़ान अपने अंदाज़ में कहते हैं, ‘बेटे को छूने से पहले बाप से बात करो.’ माना जा रहा है कि बॉलीवुड किंग शाहरुख ने इस डायलॉग से पूर्व एनसीबी चीफ़ समीर वानखेड़े पर निशाना साधा है. वैसे, शाहरुख ख़ान ने इस डायलाग के ज़रिये वाक़ई समीर वानखेड़े पर निशाना साधा है या नहीं, यह तो फ़िल्म देखने पर ही पता चलेगा, लेकिन फिलहाल तो निशाना साधा हुआ ही लग रहा है. आप जानते ही होंगे कि समीर वानखेड़े ने ड्रग्स मामले में शाहरुख ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान को गिरफ्तार किया था और उसके बाद आर्यन को कुछ दिनों तक जेल में भी रहना पड़ा था. बता दें इस डायलॉग के जवाब में समीर वानखेड़े ने भी ट्वीट किया है. समीर वानखेड़े ने ट्वीट किया, ”मैंने हर उस पुल की आग को देखा है और राख में डांस किया है, जिसे मैंने कभी जलाया है. मुझे तुम्हारा कोई डर नहीं है.” समीर वानखेड़े के इस ट्वीट से ऐसा लग रहा है कि उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म जवान के ट्रेलर का डायलॉग सुना है और इसके साथ ही ट्वीट कर उन्होंने शाहरुख को जवाब दिया है.

शाहरुख ख़ान / जवान
PC: Internet


शाहरुख ख़ान की फ़िल्म जवान 7 सितम्बर 2023 को रिलीज़ हो गयी और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है.  

Leave a Comment

error: Content is protected !!