रेखा और अमिताभ की जोड़ी : 1981 की फ़िल्म सिलसिला सबसे यादगार रही.

Photo of author

By Mohammad Shameem Khan

रेखा और अमिताभ, तस्वीर साभार: सोशल मीडिया

रेखा और अमिताभ बच्चन की सुपर हिट जोड़ी कोई भी फ़िल्म प्रेमी हमेशा याद रखेगा. इस जोड़ी की फ़िल्मी परदे पर ऐसी केमिस्ट्री, फिजिक्स, बायोलॉजी जो भी कहें ऐसी थी कि यह जोड़ी जब भी परदे पर आयी इनकी फिल्मों ने बॉक्स-ऑफिस पर तहलका मचा दिया. इनकी जोड़ी ने हमेशा से ही दर्शकों के बीच चर्चा का विषय रही. बात चाहे ऑन स्क्रीन की हो या फिर ऑफ स्क्रीन की. इस जोड़ी ने हमेशा ही चर्चा बटोरी. रेखा और अमिताभ की जोड़ी सिर्फ चंद फिल्मों में ही नज़र आयी लेकिन सुपर हिट जोड़ी मानी गयी. हांलांकि फ़िल्म सिलसिला के बाद यह जोड़ी फ़िल्मी परदे पर फिर कभी नज़र नहीं आयी लेकिन दर्शक आज भी इस जोड़ी को परदे पर देखना चाहते हैं. आज रेखा के जन्मदिन पर आइये जानते हैं कि इस सदाबहार जोड़ी ने किन किन फिल्मों में नज़र आयी.

रेखा और अमिताभ, तस्वीर साभार: सोशल मीडिया

दो अनजाने (1976)

तस्वीर साभार: सोशल मीडिया

यह वह पहली फ़िल्म रही, जिसमें रेखा और अमिताभ एक साथ नज़र आये. इस फ़िल्म में अमिताभ और रेखा लीड रोल में थे, दोनों ने एक मिडिल क्लास कपल की भूमिका निभायी थी, जिसमें ज़िन्दगी की ज़रूरतों के बीच उनके प्यार में कड़वाहट आ जाती है. रेखा और अमिताभ के अलावा इस फ़िल्म में प्रेम चोपड़ा ने भी एक अहम रोल निभाया था. इस फ़िल्म का एक गीत – लुक छुप लुक छुप जाओ ना अपने वक़्त में बहुत मशहूर हुआ था आज भी उस गीत को लोग ख़ूब सुनते हैं.

मुक़द्दर का सिकंदर (1978)

तस्वीर साभार: सोशल मीडिया

रेखा और अमिताभ बच्चन की इस फ़िल्म को कल्ट फ़िल्म का दर्जा प्राप्त है. इस फ़िल्म की कहानी शरतचंद्र के उपन्यास देवदास पर आधारित थी. फ़िल्म में अमिताभ का रौबदार क़िरदार और रेखा की अदाओं को दर्शकों ने ख़ूब पसंद किया था. वैसे तो इस फ़िल्म के साड़ी ही गीत मक़बूल हुए थे लेकिन अमिताभ और रेखा पर फ़िल्माया गया फ़िल्मी मुजरा – सलाम-ए- इश्क़ मेरी जान ज़रा क़ुबूल कर लो आज भी बेहद पॉपुलर है और लोग अक़्सर सुनते हैं. फ़िल्म की कास्ट में अमिताभ और रेखा के अलावा विनोद खन्ना और राखी भी शामिल थे.

मिस्टर नटवरलाल (1979)

तस्वीर साभार: सोशल मीडिया

इस फ़िल्म में भी रेखा और अमिताभ की सदाबहार जोड़ी को ख़ूब पसंद किया गया. इस फ़िल्म में दूसरे कलाकार अजित, क़दर ख़ान और अमज़द ख़ान भी थे. फ़िल्म में एक्शन और कॉमेडी का ज़बरदस्त तड़का था और फ़िल्म की कहानी बदले के इर्द गिर्द घूमती है. मिस्टर नटवरलाल का एक गीत परदेसिया यह सच है पिया उस वक़्त तो मशहूर हुआ ही था यंग जनरेशन में आज भी रीमिक्स के साथ काफ़ी पॉपुलर है.

सुहाग (1979)

तस्वीर साभार: सोशल मीडिया

यह एक मसाला इंटरटेनमेंट फ़िल्म थी जिसका निर्देशन मसाला फ़िल्म बनाने वाले मनमोहन देसाई ने किया था. इस फ़िल्म में रेखा और अमिताभ की पॉपुलर जोड़ी के अलावा परवीन बॉबी, शशि कपूर, अमज़द ख़ान और निरुपा रॉय भी थे. इस फ़िल्म के गीत – तेरी रब ने बना दी जोड़ी और शेरावाली अपने वक़्त में ख़ूब पॉपुलर हुए थे.

सिलसिला (1981)

तस्वीर साभार: सोशल मीडिया

रेखा और अमिताभ की जोड़ी की सबसे पॉपुलर फ़िल्म है. इस फ़िल्म में अमिताभ बच्चन की रियाल लाइफ जोड़ी जाया बच्चन भी थीं जिन्होंने इस फ़िल्म में उनकी पत्नी का क़िरदार निभाया था. इस फ़िल्म में रेखा अमिताभ की प्रेमिका की भूमिका में नज़र आयीं थीं. इस फ़िल्म के गाने बहुत पॉपुलर हुए थे. सिलसिला बॉक्स ऑफिस पर ज़्यादा कमाई नहीं कर पायी थी लेकिन रेखा और अमिताभ की जोड़ी की सबसे यादगार फ़िल्म मानी जाती है. सिलसिला के बाद यह जोड़ी फ़िल्मी परदे पर कभी नज़र नहीं आयी. लव ट्रायंगल की थीम पर बनी इस फ़िल्म में रेखा, अमिताभ और जया के अलावा संजीव कुमार और शशि कपूर ने भी क़िरदार निभाए थे.

रेखा और जीतूजी , तस्वीर साभार: सोशल मीडिया

फ़िल्मी परदे पर रेखा ने सबसे ज़्यादा रोमांस अभिनेता जीतेन्द्र के साथ किया है. फ़िल्मी ज्ञान यहीं समाप्त हुआ. फिर किसी रोज़ एक नयी कहानी लेकर हाज़िर हो जाऊंगा.

Leave a Comment

error: Content is protected !!