Home / Blog / Actresses / सुष्मिता सेन की कहानी: 18 की उम्र में जीता था ‘Miss Universe’ का ख़िताब

सुष्मिता सेन की कहानी: 18 की उम्र में जीता था ‘Miss Universe’ का ख़िताब

आइना देख के कहते हैं सँवरने वाले
आज बे-मौत मरेंगे मिरे मरने वाले

सुष्मिता सेन पर यह शेर कितना फिर बैठता है, यह शेर लिखते वक़्त दाग़ देहलवी ने क्या यह सोचा होगा कि उनका लिखा हुआ यह शेर एक दिन किसी हुस्न की मल्लिका सुष्मित सेन पर इतना फिट बैठेगा. मुझे लगता है कि यह शेर उन्हीं पर ज़्यादा फिट बैठता है वह बाहर से तो ख़ूबसूरत हैं हीं, उनकी रूह उससे भी ज़्यादा ख़ूबसूरत है. उनके चाहने वाले यह बात बहुत अच्छी तरह से जानते हैं.

सुष्मिता सेन
Picture: Social Media

सुष्मिता सेन की पैदाइश 19 नवम्बर 1975 को हैदराबाद में हुई थी. सुष्मिता सेन को शुरुवाती सफलता मिलने के बाद, 1994 में उनके करियर की सबसे अहम सफलता हासिल हुई जब उन्होंने मिस इंडिया का ख़िताब जीता. सबसे ख़ास बात यह थी कि इस टाइटल के लिए उनकी टक्कर ऐश्वर्या राय के साथ थी, जिनको पछाड़ते हुए उन्होंने यह ख़िताब हासिल किया. इस टाइटल के बाद सुष्मिता ने मिस यूनिवर्स का ख़िताब भी अपने नाम किया. यह ख़िताब जीतने वाली वह इंडिया की पहली महिला थीं. इसी साल ऐश्वर्या राय ने भी मिस वर्ल्ड का ख़िताब जीता. सुष्मिता सेन ने उम्मीद के मुताबिक 1997 में महेश भट्ट की फ़िल्म ‘दस्तक से रुपहले परदे पर क़दम रखा, जिसमें उन्होंने अपने ही चरित्र को जिया. लेकिन अफ़सोस! यह फ़िल्म कुछ ख़ास नहीं चल पाई.

सुष्मिता सेन
Picture: Social Media

उनकी दूसरी फ़िल्म ‘ज़ोर’ भी औंधे मुँह गिरी. उन्हें पहली बार सफलता फ़िल्म सिर्फ़ तुम के गीत ‘दिलबर दिलबर’ से मिली, जिसमें उनकी अदाओं पर दर्शक फ़िदा हो गए. इस फ़िल्म में उनके हिस्से एक छोटे से रोल के साथ सिर्फ़ ये आइटम नंबर आया था. फिर उसके बाद आयी फ़िल्म बीवी नंबर वन जिसमें यह सलमान ख़ान और करिश्मा कपूर की शादीशुदा ज़िन्दगी को तोड़ते हुए नज़र आयीं. यह फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर ख़ूब चली और सुष्मिता पर फ़िल्माया गया गीत ‘चुनरी चुनरी’ भी खूब चला.

उसके बाद उनकी फ़िल्में फ़िलहाल, आँखें, समय, मैं हूँ ना, बेवफा, मैंने प्यार क्यों किया जैसी तमाम फ़िल्में आयीं. फ़िल्म मैं हूँ ना में उनकी जोड़ी शाहरुख ख़ान के साथ ख़ूब जमी हाँलांकि वह सलमान ख़ान के साथ वह बीवी नंबर वन के अलावा तुमको ना भूल पाएंगे और मैंने प्यार क्यों किया में नज़र आयीं, उनकी जोड़ी भी फ़िल्मी परदे पर काफी अच्छी लगती हैं. उसके बाद वह चिंगारी, ज़िन्दगी रॉक्स, किसना: दा वारियर पोस्ट, राम गोपाल वर्मा की आग, कर्मा और होली, डू नॉट डिस्टर्ब, दूल्हा मिल गया, नो प्रॉब्लम जैसी फ़िल्मों में नज़र आयीं. लेकिन यह सारी फ़िल्में कब आयी और कब गयी दर्शकों को पता ही नहीं चला.

सुष्मिता सेन
Picture: Social Media

फिर वह फ़िल्मी परदे से गायब सी हो गयीं. 2020 में वह डिज्नी प्लस हॉट स्टार की वेब सीरीज आर्या में चंद्रचूड़ सिंह के साथ नज़र आयीं. इसमें उनकी एक्टिंग और लुक की ख़ूब तारीफ़ हुई. इस सीरीज को दर्शकों ने हाथों हाथ लिया. अभी हाल ही में वह ताली सीरीज में नज़र आयीं. इस सीरीज में उन्होंने एक ट्रांसजेंडर का किरदार इतनी खूबसूरती से निभाया है कि उन्हें पहचाना ही मुश्किल हो रहा था. वह उस क़िरदार में इतनी रच बस जो गयी थीं.

सुष्मिता सेन
Picture: Social Media

वायु सेना के रिटायर्ड विंग कमांडर सुबीर सेन और ज्वेलरी डिज़ाइनर शुभ्रा सेन की यह लाड़ली को फ़िल्मी दुनिया की सौम्य और सहज अदाकाराओं में से एक माना जाता है. उनकी अगर निजी ज़िन्दगी की बात करें तो वह रिनी और अलीशा नाम की दो बच्चियों को गोद लेकर परवरिश दे रहीं हैं. उनका नाम कई हस्तियों के साथ जुड़ा लेकिन उन्होंने अभी तक किसी से भी शादी नहीं की है. उन्हें जानवरों से बहुत लगाव है, और उनके पास चार कुत्ते और एक अजगर है. अभी हाल ही में उनकी वेब सीरीज आर्या के तीसरे पार्ट का टीज़र रिलीज़ हुआ है जिसमें वह माफिआ के दमदार रोल में ज़बरदस्त लग रहीं हैं.

Tagged:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!